कई निजी कंपनियों ने अपने कार्पोरेट-सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) के तहत 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम लाया है। टाटा कंपनी ने अपने ‘दी टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ के तहत कक्षा 10, 11, 12 और पॉलीटेक्निक, डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों से आवेदन मांगा है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों की मदद करना है।
टाटा के अनुसार यह स्कॉलरशिप केवल भारतीय नागरिकता प्राप्त छात्रों को दी जाएगी, जिसमें आवेदकों को कक्षा 11, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने 10वीं या समकक्ष क्वालीफाइंग परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किया हो। वहीं पारिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 4,00,000 (4 लाख) रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
टाटा चयनित बच्चों का ट्यूशन फीस का 80% तक वहन करेगा, वहीं बाकी बची 20% फीस अभिभावक देंगे। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2020 है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाएं- https://www.buddy4study.com/page/the-tata-capital-pankh-scholarship-programme
बडी4स्ट्डी इंडिया फाउंडेशन EWS स्कॉलरशिप
बडी4स्ट्डी इंडिया फाउंडेशन द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित 10वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों से इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन आमंत्रति किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य ईडब्ल्यूएस वर्ग के 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। 11वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिन्होंने 10वीं क्लास कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की हो और उनकी पारिवारिक आय 6 लाख रुपये वार्षिक से कम हो, वे इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य माने जाएंगे।
इस स्कॉलरशिप को पाने वाले छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये का स्कॉलरशिप दिया जाएगा, जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.buddy4study.com/application/EWS1/instruction
श्रीराम कैपिटल स्कॉलरशिप 2020-21
श्रीराम कैपिटल लिमिटेड नें ट्रक और अन्य वाणिज्यिक ट्रांसपोर्ट ड्राइवरों के बच्चों की मदद के लिए स्कॉलरशिप आवेदन आमंत्रित किया है, जो कक्षा 9 पास कर चुके हैं और कक्षा 10, 11 या 12 वीं में अध्ययन कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी पढ़ाई जारी रखने में जरूरतमंद मेधावी छात्रों की सहायता करना है।
इसके लिए छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए से कम होनी चाहिए। स्कॉलशिप की राशि 15,000 रूपए है, जिसके लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.buddy4study.com/page/shriram-capital-scholarship