उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट (बैकलॉग), ग्रुप-सी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कॉमर्स से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2020 से शुरू हो जाएगी जो 29 सितंबर 2020 तक चलेगी।
इनमें आरक्षित वर्गों के लिए रिक्तियां हैं। इसके तहत 33 रिक्त पद निकाले गए हैं। इनमें से 21 रिक्तियां ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), 11 रिक्तियां एससी और 1 रिक्ति एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
यूपी के एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है और यूपी के ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 1000 रुपये और विकलांग वर्ग के लिए 10 रुपये हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसमें कुल 150 प्रश्नों पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा. हर गलत उत्तर के लिए ¼ अंक की कटौती की जाएगी।
इन रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) अक्टूबर 2020 के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in या uppcl.org पर लॉगइन कर अधिसूचना देख सकते हैं।
आवेदन का तरीका –
यूपीपीसीएल (UPPCL) द्वारा निकाले गए इन रिक्त पदों पर उम्मीदवार इन स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं-
1. ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि पर उम्मीदवार कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर लॉगइन करें।
2. होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन अगेंस्ट एडवर्टाइजमेंट नंबर 05/VSA/2020/AA/Backlog फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट अकाउंटेंट-बैकलॉग लिंक पर क्लिक करें।
3. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां आवेदन पत्र को भर कर सबमिट करें।
उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अंतिम परिणाम आने तक संभाल कर रखना होगा, ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।