अगर आप 10 वीं पास है और आटीआई किए है तो आपके पास रेलवे से जुड़ने का एक अच्छा मौका है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर डिवीजन की तरफ से अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अलग- अलग ट्रेड जैसे स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि में कुल 432 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://apprenticeshipindia.org/ पर जाकर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ध्यान देना होगा कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त तक निर्धारित की गई है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग करनी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान को वजीफा दिया जाएगा।