न्यू इंडिया फाउंडेशन बेंगलुरू ने स्वतंत्र भारत के इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहे इतिहासकारों, विद्वानों और लेखकों के लिए फेलोशिप की घोषणा की है। यह फेलोशिप मासिक आधार पर दी जाएगी और फेलोशिप पाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 1.5 लाख रूपये प्रतिमाह मिलेगा।
न्यू इंडिया फाउंडेशन बेंगलुरू ने बताया कि आजादी के बाद के भारत के इतिहास पर काम करने वाले वोग इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 5 से 10 फेलोशिप प्रदान की जाएगी, जो एक वर्ष के लिए होगा।
Got a non-fiction book project on modern India?#NewIndiaFoundation #Fellowships carrying a monthly stipend of Rs.1,50,000 close soon!
Apply here: https://t.co/v8FWAf2UQN#NIF #ApplyNow #Fellowship #Fellowships2020 #Apply #ApplyNow pic.twitter.com/XovLxItj9b
— New India Foundation (@newindiafndtion) August 20, 2020
इस फेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
https://newindiafoundation.org/fellowship-application-form/