भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आसियान-इंडिया रिसर्च ट्रेनिंग फेलोशिप फेलोशिप की घोषणा की गई है। यह फेलोशिप उन विद्यार्थियों के लिए है है जो प्राकृतिक विज्ञान (नेचुरल साइंस) में मास्टर डिग्री या समतुल्य डिग्री में अध्ययनरत हैं।
इस फेलोशिप का लक्ष्य ASEAN (आसियान) सदस्य देशों के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को भारत में आगमन को बढ़ावा देना और उन्हें किसी भी भारतीय अनुसंधान / अकादमिक संस्था में कार्य करने का अवसर प्रदान करना है।
यह फेलोशिप आसियान सदस्य देशों के राष्ट्रीयता वाले स्कॉलर्स के लिए उपलब्ध है और इसके लिए आवेदन करने के लिए उनके पास किसी भी प्राकृतिक विज्ञान में मास्टर डिग्री या समतुल्य डिग्री होना चाहिए और उनकी आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
50 चयनित फेलो को अंतराष्ट्रीय यात्रा-से संबंधित व्यय, सहित 50,000 रुपये प्रति महीना और एक बार अनुदान के रूप में 40,000 रुपये के साथ अनेक लाभ प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31-08-2020 है।
#AIRTF aims at building capacity of young #researchers in #ASEAN member countries in science and technology and further strengthening the bond between India and ASEAN members. To know more click: https://t.co/b0ypqSq5Gj #FICCI #Science #Technology #scientists #phd pic.twitter.com/A1lbckKkLY
— Asean India Fellowship (@AseanFellowship) August 20, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-