बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत बिहार के राजकीय पॉलिटेक्निक और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और इकॉनोमिक्स विषय हेतु कुल 84 लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2020 से 18 सितंबर 2020 तक भेज कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 अगस्त 2020 को कम से कम 21 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। बिहार स्टेट के एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200/-रुपये जबकि बाकी अन्य अभ्यर्थियों के लिए के लिए आवेदन शुल्क 750/-रुपये तय किया गया है।
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद आयोग के ऑफिस में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण-पत्र भेजना होंगे जिसकी अंतिम तारीख 25 सितंबर 2020 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण:
- फिजिक्स के लिए कुल- 27 पद।
- केमिस्ट्री के लिए कुल- 29 पद।
- ह्यूमैनिटीज (इकॉनोमिक्स) के लिए कुल- 28 पद।
शैक्षिक योग्यता:
1.ऐसे अभ्यर्थी जो ह्यूमैनिटीज (इकॉनोमिक्स) के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ह्यूमैनिटीज (इकॉनोमिक्स) विषय के साथ प्रथम श्रेणी में मास्टर या समकक्ष डिग्री पास होना जरूरी है।
2.ऐसे अभ्यर्थी जो फिजिक्स के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फिजिक्स विषय के साथ प्रथम श्रेणी में मास्टर या समकक्ष डिग्री पास होना जरूरी है।
3. ऐसे अभ्यर्थी जो केमिस्ट्री के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री विषय से प्रथम श्रेणी में मास्टर या समकक्ष डिग्री पास होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन एकेडमिक वेटेज, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।