इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), खड़गपुर के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस फेलोशिप के तहत बीटेक, बीई, एमटेक डिग्री होल्डर्स स्टूडेंट्स को “सीएफडी बेस्ड डिज़ाइन ऑफ मेकैनिकल हार्ट वॉल्वस (डीएसवी)” प्रोजेक्ट पर शोध करने का अवसर मिलेगा।
इस फेलोशिप के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फ्लूड-थर्मल या एयरोडायनेमिक्स में विषेज्ञता हासिल कर चुके एमटेक, एमएस या समकक्ष डिग्री होल्डर्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र का जीएटीई या एनईटी स्कोर भी फेलोशिप के लिए देखा जाएगा। चयनित उम्मीदावरों को 31,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 अगस्त है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://erp.iitkgp.ac.in/SRICStaffRecruitment/Login.jsp?ref_no=IIT/SRIC/R/DHV/2020/101