कोरोना महामारी के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय रविवार 9 अगस्त को B.Ed कोर्स (UP B.Ed. JEE) 2020 के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE ) आयोजित कराने जा रहा है। इस साल कुल 4,31,904 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा आयोजन के लिए राज्य के 73 जिलों में 19 नोडल केंद्र बनाए गए हैं।
यूपी बी.एड. (B.Ed) में एडमिशन के लिए इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) आयोजित कराएगा। प्रशासन द्वारा कहा गया है कि उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा परीक्षा आयोजित करने के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। पिछले साल इस परीक्षा को आयोजित कराने की ज़िम्मेदारी महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU), बरेली को दी गई थी।
यूपी बी.एड की परीक्षा इस साल अप्रैल में होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था। अब यह परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा हर साल B.Ed में एडमिशन के लिए आयोजित कराई जाती है।
उत्तर प्रदेश में 16 विश्वविद्यालयों में ये कोर्स पढ़ाया जाता है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर देने होंगे। पेपर एक में दो भाग होंगे – सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा। दोनों सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे। दूसरे पेपर में भी दो सेक्शन होंगे – जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड (आर्ट्स / साइंस / कॉमर्स / एग्रीकल्चर)। प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
यूपी बी.एड (JEE )2020 का एडमिट कार्ड https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1936/64585/login.html वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड / हॉल टिकट से अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.lkouniv.ac.in/en/page/live-streaming-of-convocation