पश्चिम रेलवे (प.रे.) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कुल 41 वैकेंसी निकाली है। सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 3 साल का डिप्लोमा या बीएससी या चार साल की बैचलर डिग्री (BE/BTech) वाले ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि अगले महीने 22 अगस्त 2020 तक चलेगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 से 38 वर्ष है जो पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22अगस्त 2020 है। जनरल/सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, वहीं एससी/एसटी वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन शुल्क 250 रुपये है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ट, नेट बैंकिंग से ऑनलाइन किया जा सकता है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://wr.indianrailways.gov.in पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।