स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देश भर के लिये सर्किल ऑफिसर के पद के लिये भर्ती निकाला है। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2020 है। पूरे देश भर से 3850 पदों के लिये आवेदन मांगा गया है।
अधिक जानकारी के लिए recruitment.bank.sbi या sbi.co.in पर क्लिक कर के आवेदन फार्म और प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है।
पूरी डिटेल इस तरह से है-
पद -सर्किल ऑफिसर
पदों की संख्या-3850
नौकरी का स्थान- पूरे देश में
शैक्षिक योगिता- स्नातक
वेतन- 23500 से 42,020 प्रति माह
अनुभव- 2 से 5 वर्ष
आवेदन करने की आखरी तारीख- 16/08/2020
द्वारा- मोहम्मद फहद