RRC-WR ने जूनियर तकनीक सहयोगी के 41 पदों के लिए आवेदन मांगा है। योग्य उम्मीदवार 24/07/20 से ऑनलाईन और ऑफलाईन प्रक्रिया से आवेदन भर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22/08/2020 है। चयन प्रक्रिया लिखित और साक्षात्कार के आधार पर सभी चयन मानदंडो को देखते हुए होगा। ऑफलाइन आवेदक अपना आवेदन पत्र 22/08/2020 से पहले इस पते पर भेज सकते है।
पता-वेस्टर्न रेलवे,सर्वे ऐंड कंसट्रक्शन डिपार्टमेंट हेड क्वार्टर ऑफिस चर्चगेट, मुंबई-40020
ऑनलाइन प्रक्रिया के लिये तथा पूरी जानकारी के लिये www.rrc-wr.com पर क्लिक करें।
पद का नाम- जूनियर तकनीक सहयोगी
पदों की संख्या-41
स्थान- मुंबई
मासिक वेतन- 25000 से 30000
अनुभव- 1-3 वर्ष
शैक्षिक योगिता- बी.एससी,बी-टेक/बी.ई,डिप्लोमा
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 22/08/2020