कोरोना महामारी के बीच आंध्र प्रदेश की वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने राज्य के मेडिकल एंड हेल्थ विभाग में डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन के कुल 9,712 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। राज्य के कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके लिए सरकार ने 16,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
राज्य में कुल 16 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जिससे ऐसे बड़े अस्पतालों की संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव-गांव तक फैलाने के लिए राज्य में लगभग 13000 विलेज क्लीनिक बनाए जाएंगे। इन सभी वैकेंसी पर आवेदन प्रक्रिया के बारे में राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग जल्द ही सूचित करेगा, जिसकी जानकारी आपको हमारे जॉब वेबसाइट jobs.gaonconnection.com पर दिया जाता रहेगा।