देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कैडर ऑफिसर, एक्जीक्यूटिव और सीनियर एक्जीक्यूटिव पदों के लिए लगभग 485 वैकेंसी निकाली है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा निर्धारित की गई है। आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 17 जुलाई है।
विभिन्न पदों पर वैकेंसी का विवरण निम्न है-
एग्जीक्यूटिव (FI & MM)- 241
सीनियर एग्जीक्यूटिव (सोशल बैंकिंग एंड सीएसआर)- 85
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स- 119
SME क्रेडिट एनालिस्ट- 20
प्रोडक्ट मैनेजर- 06
मैनेजर (डाटा एनालिस्ट)- 02
मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग)- 01
फैक्लटी, SBIL, कोलकाता- 03
सीनियर एग्जीक्यूटिव (डिजिटल रिलेशंस)- 02
सीनियर एग्जीक्यूटिव (एनालिटिक्स)- 02
सीनियर एग्जीक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग)- 02
बैंकिंग सुपरवाइजरी स्पेशलिस्ट- 01
मैनेजर – 01
डिप्टी मैनेजर (IS ऑडिट)- 08
वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड असेस्ट्स मार्केटिंग)- 01
चीफ मैनेजर (स्पेशल सिचुएशन टीम)- 03
डिप्टी मैनेजर (स्ट्रेस्ड असेस्ट्स मार्केटिंग)- 03
हेड (प्रोडक्ट, इवेस्टमेंट एंड रिसर्च)- 01
सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस एंड एनालिटिक्स)- 01
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)- 01
इंवेस्टमेंट ऑफिसर- 09
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 01
रिलेशनशिप मैनेजर- 48
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- 03
अलग-अलग पदों पर आवेदन करने की आवश्यक योग्यता और उम्र सीमा अलग-अलग है, जिसे आप एसबीआई के नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। किसी भी पद पर आवदेन करने के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क 750 रुपये है, वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वर्ग के लिए यह आवेदन नि:शुल्क है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।