सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) और कॉन्स्टेबल के कुल 789 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो रही है, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020 है। सीआरपीएफ ने परीक्षा की तारीख 20 दिसंबर रखी है।
इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को होम साइंस या होम इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन होना चाहिए, वहीं कॉन्स्टेबल के लिए बारहवीं पास होना जरूरी है। एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी सभी अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप-बी के पदों पर आवेदन करने के लिए 200 रुपये और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये निर्धारित किए गए हैं। ये आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट के जरिये ही लिया जाएगा। आप सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया औऱ पूरे नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 30 साल से कम होना चाहिए, वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से 25 साल के बीच होना चाहिए। जबकि हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए। इसके अलावा सीआरपीएफ ने जूनियर X-ray असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट और इलेक्ट्रीशियन के पदों पर भी भर्ती निकाले हैं, जिसके लिए आयुसीमा 20 से 25 साल के बीच होना चाहिए। कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्रसीमा 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षण के सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।