पंजाब में शिक्षा विभाग के 544 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसमें प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल), हेड मास्टर/हेड मिस्ट्रेस और ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर) की क्रमशः 158 पद, 311 पद और 75 पद शामिल है। पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जून, 2020 है।
आप https://ppsc.gov.in/Advertisement/openadv.aspx?id=1 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं सरकारी नियमानुसार आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों कों आयु सीमा में छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित और साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर होगा।
आवश्यक योग्यता
ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के लिए ग्रेजुएशन, दो साल की एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स और संबंधित अनुभव होना अनिवार्य है, वहीं प्रधानाचार्य के लिए पोस्टग्रेजुएशन के साथ बीएड और अनुभव होना जरूरी है। जबकि हेड मास्टर/हेड मिस्ट्रेस पदों पर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन और बीएड की आवश्यकता है।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस और 2500 रुपये परीक्षा फीस निर्धारित की गई है। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह फीस 500 रुपये और 625 रुपये है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस और 1250 रुपये परीक्षा फीस निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक चलान के जरिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा से किया जा सकता है।