सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को इंडियन एयरफोर्स में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। भारतीय वायुसेना ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार आवेदन 15 जून से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2020 है। परीक्षा की तिथि 19 सितंबर, 2020 को निर्धारित किया गया है।
एयरफोर्स के फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र आयु 1 जुलाई, 2020 को 20 से 24 वर्ष के बीच में होना चाहिए, वहीं ग्राउंड ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2021 तक 20 से 26 वर्ष के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक-मानसिक परीक्षण के आधार पर होगा।
वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए कुल 234 वैकेंसी है, जिसका वेतनमान 56100 से 110700 रूपए प्रतिमाह निर्धारित है। वहीं एनसीसी के पद के लिए भी वेतनमान 56100 से 110700 रूपए है, जिसके लिए रिक्तियों की संख्या अभी एयरफोर्स ने तय नहीं किया है। मेटेरोलॉजी पद के लिए एयरफोर्स ने कुल 22 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसका भी वेतनमान 56100 से 110700 रूपये निर्धारित किया गया है।
आप इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट afcat.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर जाकर इस वैकेंसी के संबंध में पूरी जानकारी ले सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।