मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने गुरूवार को देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची जारी की। टॉप 10 की सूची में सिर्फ तीन विश्वविद्यालय भारतीय विज्ञान संस्थान-आईआईएससी, बेंगलुरू (दूसरा स्थान), जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय-जेएनयू (8वां स्थान) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय-बीएचयू (10वां स्थान) ही जगह बना पाए। बाकी 7 स्थानों पर आईआईटी संस्थानों का कब्जा रहा।
100 में से 85.31 अंक पाकर आईआईटी मद्रास ने इस सूची को टॉप किया है। वहीं 84.18 अंको के साथ भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू (आईआईएससी) दूसरे, 81.33 अंकों के साथ आईआईटी दिल्ली तीसरे, 80.75 अंकों के साथ आईआईटी मुंबई चौथे, 75.85 अंकों के साथ आईआईटी खड्गपुर पांचवें, 74.99 अंकों के साथ आईआईटी कानपुर छठे, 68.81 अंकों के साथ आईआईटी गुवाहाटी सातवें और 68.48 अंकों के साथ आईआईटी रूड़की नौवें स्थान पर रहा। जेएनयू को 68.76 और बीएचयू को 62.03 अंक मिलें।
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने ये अंक विभिन्न मानकों के आधार पर निर्धारित किए हैं, जिसमें शिक्षण, अधिगम, संसाधन (टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज-टीएलआर), शोध और पेशेवर अभ्यास (रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस), स्नातक परिणाम (ग्रेजुएशन आउटकम), पहुंच और विशिष्टता (आउटरीच एंड इंक्ल्यूसिविटी) और लोगों की संस्थान के बारे में सामान्य अवधारणा (पीअर परसेप्शन) जैसे मानक शामिल हैं।
एमएचआरडी इस रैंकिंग की घोषणा अप्रैल में ही करने वाला था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। एनआईआरएफ रैंकिंग हर साल जारी की जाती है, जिसमें देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, डेंटल और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग की जाती है।
इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी और प्राइवेट संस्थाएं रैकिंग जारी करती थीं। उस पर कई तरह के विवाद उठते थे। लेकिन अब विभिन्न मानकों के आधार पर सरकार ही सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग जारी करती है।
देश के शीर्ष 10 डेंटल कॉलेजों की सूची कुछ इस प्रकार है-
देश के शीर्ष 10 आर्किटेक कॉलेजों की सूची कुछ इस प्रकार है-
देश के शीर्ष 10 लॉ कॉलेजों की सूची कुछ इस प्रकार है-
देश के शीर्ष 10 मेडिकल विश्वविद्यालयों की सूची कुछ इस प्रकार है-
देश के शीर्ष 10 कॉलेजों की सूची कुछ इस प्रकार है-
देश के शीर्ष 10 फॉर्मेसी कॉलेजों की सूची कुछ इस प्रकार है-
देश के शीर्ष 10 मैनेजमेंट कॉलेजों की सूची कुछ इस प्रकार है-
देश के शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची कुछ इस प्रकार है-
देश के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों की सूची कुछ इस प्रकार है-