अगर आप कक्षा आठ पास हैं और कोई रोजगार शुरु करना चाहते हैं, तो सरकार से आपको मदद मिल सकती है। केंद्र सरकार के एक योजना के तहत आपको कोई व्यवसाय शुरु करने के लिए ट्रेनिंग और लोन दोनों मिल सकता है।
‘जिला योजना उद्योग केंद्र लोन योजना’ नाम की इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को छोटे और मंझोले उद्योग शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ 10 लाख से 25 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। इसके अलावा सरकार आपको संबंधित उद्योग के लिए जरुरी प्रशिक्षण भी मुहैय्या कराएगी।
इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है। इस योजना के तहत आपको उद्योग लगाने के लिए न्यूनतन 40,000 रुपये या योजना मूल्य का 20 प्रतिशत तक का लोन पहली किश्त के रुप में मिलता है। वहीं अगर आप अनुसूचित जाति और जनजाति से हैं तो यह रकम न्यूनतम 60,000 रुपये या योजना मूल्य का 30 प्रतिशत तक हो सकता है। उद्योग शुरु होने के बाद आप लोन की शेष रकम को अपना उद्योग बढ़ाने के लिए समय-समय पर ले सकते हैं।
इस योजना के तहत लोन प्राप्त लेने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय या बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय के वेबसाइट https://udyogaadhaar.gov.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा।
कर्ज को चुकाने के लिए सरकार ने 7 साल की समयसीमा तय की है, जिसके लिए चार प्रतिशत का ब्याज दर सरकार ने तय किया है। लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आवास प्रमाण पत्र और प्रोजेक्ट रिपोर्ट की कॉपी होना अनिवार्य है।